जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन ने जबलपुर से हरिद्वार और हरिद्वार से जबलपुर चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 21 जुलाई से सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसमें रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर हरिद्वार साप्ताहिक बुधवार स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 29 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार से जबलपुर साप्ताहिक गुरुवार स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 30 दिसंबर तक परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन की पूर्व निर्धारित चलने के दिन और समय सारणी यथावत रहेगी। वहीं यात्रा के दौरान कोरोना से सावधानी बरतें ओर नियमों का पालन करें।
चार स्पेशल ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच: रेल प्रशासन ने यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए लगातार बेहतर प्रयास करती रहती है। इन्हीं प्रयासों के चलते रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशन ट्रेन में शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। गाडियों की प्रतीक्षा सूची धारकों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण हमेशा ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। इसी कड़ी में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में 16 जुलाई को 2 शयनयान श्रेणी और 1 सामान्य श्रेणी।
वहीं गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में 16 जुलाई को 3 शयनयान श्रेणी और 1 सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01754 रीवा से इतवारी स्पेशल ट्रेन में 17 जुलाई को 2 शयनयान श्रेणी और गाड़ी संख्या 02186 रीवा से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन में 17 जुलाई को 1 शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। यह सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है और इनमें कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान कोविड 19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। ताकि आपको और यात्रा करने वाले अन्य लोगाें को कोई परेशानी नहीं हो।