जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाली कटनी—सिंगरौली रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस काम का निरीक्षण करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कटनी से सिंगरौली के बीच रेल लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएम स्पेशल ट्रेन के विंडो कोच में बैठकर रेल लाइन के निर्माण कार्यो को देखा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेल खंड में आने वाले सभी स्टेशनों, रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली का देखा। उन्होंने इनसे जुड़े कार्यो की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य प्रशानिक अधिकारी (निर्माण), मण्डल रेल प्रबंधक जबलपुर, मुख्य ट्रैक अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक और उनके साथ रही विभागाध्यक्षों की टीम ने दोहरीकरण रेल लाइन के कार्य की प्रगति को देखा एवं कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान कार्य में लगाई जा रही सामग्री तथा लेबर से जुड़ी जानकारी भी उन्होंने ली। उन्होंने इन कार्यो को समय पर करने और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से चर्चा के दौरान निर्माण में शेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
— कटनी-सिंगरौली रेल खंड के दोहरीकरण कार्य की कुल लंबाई 257 किमी है, जिसके निर्माण की लागत 1763 करोड़ रूपये है। इस काम को इरकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
— मई तक 40 किमी (मझोली-गोण्डावली 15 किमी, कटंगीखुर्द-सल्हाना 18 किमी. एवं गोंडावली-महदेईया 07 किमी) कमीशन हो गया है।
—जून में 08 किमी (कटंगी खुर्द-न्यू कटनी जंक्शन) कमीशन हो गया है। कटनी -सिंगरौली रेल खंड पर अभी तक कुल 48 किमी का कमीशन हो चुका है।
— इसी साल दोहरीकरण रेल लाइन का कार्य महदेईया-सिंगरौली 6 किमी, मझौली-देवराग्राम 8 किमी, सल्हाना-पिपरियाकला-खन्नाबंजारी 21 किमी, गजराबहरा-सराईग्राम 10 किमी एवं मड़वासग्राम-निवासरोड़ 17 किमी का कार्य किया जाना है।