जबलपुर रेलवे: एक जनवरी से प्रयागराज नहीं जाएगी पैसेंजर ट्रेन
रेलवे ने दो गाडि़यों को रद कर दिया है। ये दोनों ट्रेन जबलपुर मंडल से होकर निकलती हैं। रद करने की वजह नहीं बताई गई।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 23 Dec 2021 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Dec 2021 07:30:30 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली दो गाड़ियों को रेल प्रशासन ने आगामी एक जनवरी से रद एवं शार्ट टर्मिनेट किया है। इस समय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद रहेगी। इसी तरह इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी। वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 प्रयागराज छौकी से चलकर सतना होकर इटारसी की जगह कटनी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करें : श्री रंजन ने रेल यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपनी रेल यात्रा करें। यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल है कोरोना काल के बाद रेलवे ने यात्रियों को राहत देकर पैसेंजर ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया था। इसका सबसे ज्यादा फायदा डेली अप डाउन करने वाले लोगों को मिला, लेकिन अब रेलवे ने जनवरी से इन ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। हालांकि इन्हें रद करने की वजह अभी तक जबलपुर रेल मंडल ने स्पष्ट नहीं की है।
वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी : यात्रियों का कहना है कि रेल मंडल को इन ट्रेनों को रद करने के दौरान अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि निर्मित आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। वर्तमान में चल रही ट्रेनों से रेलवे ने पहले ही जनरल कोचों को हटा दिया है, जिससे डेली अप डाउन करने वाले लोगों का सफर करना मुश्किल हो गया है।