
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए 21 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस दौरान न सिर्फ लंबे रूट की ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे बल्कि जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों का समय और स्टेशन भी बदलेगा। जबलपुर रेल मंडल यह काम 21 जून से करने वाला था, अब यह काम 1 जुलाई से होगा। जबलपुर रेल मंडल को मेगा ब्लॉक की स्वीकृति देने के पहले रेलवे बोर्ड ने यह शर्त रखी ऐसा प्लान तैयार किया जाए, जिससे रिमॉडलिंग के दौरान यात्रियों को कम असुविधा हो और ज्यादा ट्रेनें प्रभावित न हों, जिसके बाद रेलवे ने रिमॉडलिंग की तिथि बदल दी है।
जुलाई में होगा काम तो मिलेगी राहत
रेलवे ने 21 जून से लग रहे मेगा ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों की संख्या और भीड़ का अध्ययन किया तो परेशानी कम होने की बजाए बढ़ रही थी। यह भी देखा गया कि यह काम 1 जुलाई से किया जाएगा तो यात्रियों को ज्यादा परेशान नहीं होना होगा।
रेलवे के मुताबिक
पहला-जुलाई से सभी स्कूल पूरी तरह से खुल जाएंगे, जिससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी।
दूसरा-30 जून तक 90 फीसदी समर स्पेशल ट्रेनें बंद होंगी, इससे ट्रेनों को कम रद्द करना होगा।
तीसरा- ट्रेनों में भीड़ कम होने से लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदलना आसान होगा।
चौथा- ट्रेनों को अतिरिक्त कोच मिलेंगे, ताकि समय पर रैक उपलब्ध हो सकें।
56 ट्रेनों होंगी प्रभावित
जबलपुर स्टेशन में 21 दिन के मेगा ब्लॉक के दौरान लगभग 56 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें कुछ को रद्द किया जाएगा तो कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द और कई के रूट बदले जाएंगे। इसके अलावा जबलपुर स्टेशन से रवाना होने वाली तकरीबन 6 ट्रेनों को अधारताल और मदनमहल से चलाया जाएगा। हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की संख्या कम करने कहा है ताकि यात्रियों को कम परेशानी हो।
बिना ब्लॉक लिए स्टेशन पर शुरू काम
मेगा ब्लॉक से पहले रेलवे के इंजीनियरिंग, सिग्नल विभाग ने स्टेशन पर काम शुरू कर दिया है। रिमॉडलिंग का काम कम समय में पूरा हो सके, इसलिए अभी से ही रेलवे ने उन कामों का करने के निर्देश दिए हैं, जो ट्रेनों को रोके बिना ही पूरी हो सकते हैं। इस दौरान रेलवे ट्रैक बिछाने से लेकर पटरियों के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैक के दोनों ओर स्लीपर रखे जा रहे हैं। वहीं आउटर पर बनी आरआरआई की बिल्डिंग को भी तोड़ने का काम शुरू किया जा रहा है।
यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसलिए रिमॉडलिंग के लिए जो ब्लॉक लेना है, उसे 21 जून की बजाए 1 जुलाई से किया जाएगा। इस दौरान अधिकांश स्कूल शुरू हो जाएंगे साथ ही स्पेशल ट्रेनें भी कम हो जाएंगी। -डॉ.मनोज सिंह, डीआरएम, जबलपुर रेल मंडल