Jabalpur News : जबलपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 300 करोड़ रुपये की लागत से री माडलिंग का काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट से खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा। जहां खूबसूरती पर नहीं जनता की सुविधा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। देश की जनता एक होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही है। यह बातें लोकसभा सचेतक सांसद राकेश सिंह ने कहीं।
Jabalpur News : एयरपोर्ट से बेहतर होगा जबलपुर रेलवे स्टेशन#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #airport #Jabalpur #railwaystation #BJP https://t.co/qqqfb3ieba pic.twitter.com/QjkcOtP0L4
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 20, 2023
उन्होनें पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि महाकोशल के विकास पर सरकार का पूरा ध्यान है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्षेत्र के विकास में सहयोग कर रही है। वर्तमान में जबलपुर में जितने विकास कार्य एक साथ चल रहे हैं इतना काम कहीं और नहीं हो रहे हैं।
Jabalpur News : एयरपोर्ट से बेहतर होगा जबलपुर रेलवे स्टेशन#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #airport #Jabalpur #railwaystation #BJP https://t.co/qqqfb3ieba pic.twitter.com/HFGdmfWVvf
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 20, 2023
अहाते बंद करने के संबंध में सांसद ने कहा कि समाज और जनता की सोच के साथ पार्टी कार्य करती है। सरकार ने जनता की भावना के अनुरूप कार्य किया है। विपक्ष के एकजुट होने के सवाल पर कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी ताकत जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रही वे सब एक होकर जनता के मानस को बदलने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें वे सफल नहीं हो पाएंगे।
Jabalpur News : एयरपोर्ट से बेहतर होगा जबलपुर रेलवे स्टेशन#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #airport #Jabalpur #railwaystation #BJP https://t.co/qqqfb3ieba pic.twitter.com/PLfByKlwxf
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 20, 2023