जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए-नए आयामों को बढ़ावा देना और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में आगे की ओर बढ़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे व्यापारियों एवं हितग्राहियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए तीनों मण्डलों के कुछ मालगोदामों में 24X7 सेवाएं उपलब्ध कराई गई है।गौरतलब है कि पमरे के तीनों मण्डलों में 26 मालगोदमों और तीन रेलवे साइडिंग सहित कुल 29 गुड्स शेड में राउण्ड ओ क्लॉक (24X7) सेवाएं उपलब्ध हैं। इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल के वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह नवंबर तक गुड्स ट्रैफिक की आय में रुपये 2574 करोड़ की वृद्धि हुई है। तीनों मण्डलों की विस्तृत जानकारी निम्न है।
जबलपुर मण्डल (14 मालगोदामों) : जबलपुर मण्डल के पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, कछपुरा, गोसलपुर, डुंडी, मेहगांव, ननवारा, सतना, ब्यौहारी, सागर, गजरा बहरा, मैहर एवं कैमा मालगोदामों में राउण्ड ओ क्लॉक सेवाएं उपलब्ध है।
भोपाल मण्डल (9 मालगोदामों) : भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, मण्डीदीप, निशातपुरा, गुना, शाजापुर, पाचोर रोड, शिवपुरी एवं सोराई मालगोदमों में राउण्ड ओ क्लॉक सेवाएं उपलब्ध है।
कोटा मण्डल (3 मालगोदामों) : कोटा मण्डल के कोटा, बारां एवं भरतपुर मालगोदमों में राउण्ड ओ क्लॉक सेवाएं उपलब्ध है।
रेलवे साइडिंग : जबलपुर मण्डल में स्पेशल रेलवे साइडिंग लालनगर, बरगवां रेल कोल साइडिंग एवं गोंडावाली कोल साइडिंग में भी राउण्ड ओ क्लॉक सेवाएं उपलब्ध है।
रेलवे को कई फायदे हुए हैं :
- माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग में वृद्धि के साथ रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है।
- ज्यादा से ज्यादा माल यातायात की लोडिंग के लिए रैकों की उपलब्धता में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
- माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग की समय में भी इजाफा हुआ है।