नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। सिवनी जिले के पेंच से गिरफ्तार किए गए रज्जाक पहलवान गैंग के चार सदस्यों की निशानदेही पर ओमती पुलिस ने नया मोहल्ला रिपटा स्थित रज्जाक के घर में छापा मारा। इस दौरान सरफराज और अजहर के कमरे से दो पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए। साथ ही पुलिस को घर से कई संपत्तियों और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े अभिलेख भी मिले हैं।
पुलिस ने दो दिन पहले रज्जाक के पुत्र सरफराज, भाई महमूद, भतीजे अजहर और गुर्गे सज्जाद को गिरफ्तार किया था। शनिवार को चारों आरोपितों को लेकर पुलिस रज्जाक के घर पहुंची, जहां ताला लगा मिला। चाबी नहीं मिलने पर पंचनामा कर ताला तोड़ा गया और तलाशी शुरू हुई। छानबीन में घर से गैंग की गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।
स्कूल से जुड़े दस्तावेज भी जब्त
छानबीन के दौरान खजरी खिरिया स्थित एक स्कूल से जुड़े कागजात भी जब्त किए गए हैं, जो मेहमूद और सज्जाद से संबंधित बताए जा रहे हैं। इस स्कूल की मान्यता जाली दस्तावेजों के चलते पहले ही निरस्त की जा चुकी है और मामले में एफआईआर दर्ज है। साथ ही घर से कई जमीनों से संबंधित अभिलेख भी मिले हैं।
पहले भी मिल चुके हैं हथियार
रज्जाक गैंग पहले भी जबलपुर और आसपास के जिलों में जमीनों पर कब्जे और अवैध खनन-उत्खनन में शामिल रहा है। पूर्व में छापों के दौरान रज्जाक के घर से देशी और विदेशी हथियार जब्त हो चुके हैं। अब एक बार फिर सरफराज और अजहर के कमरे से हथियार मिलना पुलिस की जांच को और गहरा बना रहा है।
सरताज के विदेशी ठिकानों का खुलासा
गैंग के मुखिया रज्जाक के जेल जाने के बाद उसका बेटा सरताज गैंग संचालन करने लगा था। उस पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, धमकाने और संपत्ति कब्जाने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। वह लंबे समय से फरार है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सरताज पहले हैदराबाद, फिर मुंबई और उसके बाद दुबई भाग गया था। लुकआउट नोटिस की भनक लगते ही वह तुर्किये चला गया और फरारी के दौरान कई मुस्लिम देशों में भी गया। सरफराज भी फरारी के दौरान सरताज के साथ विदेश में रहा था और अलग-अलग नंबरों से गैंग से संपर्क बनाए रखा।
पुलिस जांच जारी
अब सवाल है कि हथियार रज्जाक के घर तक कैसे पहुंचे और उन्हें क्यों छिपाकर रखा गया। इस दिशा में पुलिस की जांच तेज कर दी गई है।