Jabalpur Crime : जबलपुर/शाजापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस में शनिवार तड़के कालीसिंध से अकोदिया रेलवे स्टेशन के बीच चार बदमाशों ने एक परिवार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की। बदमाशों के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। बदमाश कालीसिंध स्टेशन के आसपास से सवार हुए थे। वारदात के बाद अकोदिया स्टेशन पर उतर गए। पीड़ितों ने शुजालपुर स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन गार्ड और टिकट जांचकर्ता को जानकारी दी। उज्जैन जीआरपी थाने में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार के जबलपुर के रांझी क्षेत्र निवासी गोपाल चौधरी अपनी पत्नी प्रीति को पटवारी की परीक्षा दिलाने उज्जैन गए थे। उनके साथ परिवार की दो अन्य महिलाएं और दो बच्चे भी थे। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे वे उज्जैन स्टेशन से सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए। सीट नहीं मिलने पर वह सीटों के बीच खाली जगह पर बैठ गए।
शनिवार तड़के करीब चार बजे उनके कोच में कालीसिंध रेलवे स्टेशन के आसपास चार युवक सवार हुए। एक युवक ने गोपाल की जेब में हाछ डालकर तीन-साढ़े तीन हजार रुपये निकाल लिए। गोपाल ने विरोध किया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। पत्नी प्रीति के साथ भी मारपीट की गई। गोपाल के चेहरे पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। चाकूबाजी से परिवार की महिलाएं घबरा गईं। उन्होंने बदमाशों से गुहार भी लगाई। कोच में सवार अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, किंतु बदमाशों ने चाकू लहराकर दहशत फैलाई।
गोपाल के अनुसार एक अन्य यात्री से भी मारपीट कर रुपये छीने गए हैं। तड़के चार बजकर 19 मिनट पर बदमाश अकोदिया स्टेशन पर उतर गए। ट्रेन शुजालपुर स्टेशन पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने ट्रेन के गार्ड और टिकट जांचकर्ता को जानकारी दी। इस पर जीआरपी की टीम सक्रिय हुई। घायल गोपाल को शुजालपुर के अस्पताल में भेजा गया।
सो रहे थे यात्री-
बदमाशों ने वारदात के लिए एेसा समय चुना जब अधिकांश यात्री सो रहे थे। इसके चलते बदमाश वारदात के बाद भागने में सफल रहे। हंगामे के दौरान कुछ यात्री जागे भी किंतु बदमाशों ने चाकू लहराकर उन्हें डरा दिया और कोच से उतरकर भाग गए।