ट्रेन हादसों को रोकने जबलपुर आरपीएफ का अभियान, 27 दिन में वसूला एक लाख 27 हजार का जुर्माना
लगातार हो रहे रेल हादसों को रोकने के लिए अब जबलपुर रेलवे ने एक के बाद एक कर अभियान चलाना शुरू कर दिए हैं।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 30 Jan 2022 02:12:30 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Jan 2022 02:12:30 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लगातार हो रहे रेल हादसों को रोकने के लिए अब रेलवे ने एक के बाद एक कर अभियान चलाना शुरू कर दिए हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। जबलपुर रेल मंडल में इन दिनों आरपीएफ ने ट्रेन में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके साथ ही अब आरपीएफ के जवानों को एक नए अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें उन्हें ट्रेन और स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थो लेकर सफर करने वालों के साथ-साथ धुम्रपान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने कहा है। इसका असर भी अब दिखने लगा है।
आरपीएफ ने जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों से लेकर कटनी, सतना, मैहर, दमोह, सागर, रीवा, नरसिंहपुर, श्रीधाम, पिपरिया, करेली समेत कई स्टेशनों और ट्रेनों पर जांच की। यहां पर जवानों ने धुम्रपान करने वाले यात्री को पकड़ा। इस दौरान 635 यात्री धुम्रपान करने हुए ट्रेन में मिले। इनमें अधिकांश बाथरूम के पास धुम्रपान करे धुंए के छल्ले उड़ा रहे थे। इन्हें तो आरपीएफ ने न सिर्फ समझाया बल्कि कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला। वहीं आरपीएफ ने ट्रेन में बिना मास्क पहनने सफर करने वालों पर भी कार्रवाई की। जांच के दौरान 553 यात्री बिना मास्क पहने मिले, जिनसे 55 हजार 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यही दोनों कार्रवाई 1 से 27 जनवरी के बीच की गईं।
एक से 27 जनवरी के बीच आरपीएफ की कार्रवाई
- धूम्रपान करने वाले मिले- 635
- इन पर एक लाख 27 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
- मास्क न पहनने वाले 553 यात्री मिले
- इनसे वसूला 55 हजार 300 रुपये का जुर्माना
-----------------------
आरपीएफ ने ट्रेन में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया है। एक से 27 जनवरी के बीच चलाए गए अभियान के दौरान 635 लोगों पर कार्रवाई करते हुए इनसे एक लाख 27 हजार का जुर्माना वसूला गया।
अरुण त्रिपाठी, सीनियर डीएससी, जबलपुर रेल मंडल