जबलपुर, खेल प्रतिनिधि। साई सेंटर के पहलवान राजवीर ने अक्षय चक्रवर्ती को 11-6 अंकों के अंतर से पराजित कर पश्चिम क्षेत्र विधायक कप कुश्ती स्पर्धा में खिताबी जीत दर्ज की। साई सेंटर के ही करन चक्रवर्ती को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
ऐसी रही मुकाबले की स्थिति : पोलीपाथर मैदान में दो दिवसीय स्पर्धा के दूसरे व आखिरी दिन जूनियर वर्ग 35 किग्रा भारवर्ग के निर्णायक मुकाबले में सचिन वंशकार प्रथम, पीयूष यादव द्वितीय व सौरभ को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। 40 किग्रा भारवर्ग में तरन सोनकर प्रथम, अर्पित सोनकर द्वितीय, कन्हैया तृतीय, 45 किग्रा अभिषेक वंशकार प्रथम, सुरेंद्र कुम्मा द्वितीय, कार्तिक तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग में इन्हें मिला पुरस्कार : सीनियर वर्ग 50 किग्रा में आयुष प्रथम, अमन चक्रवर्ती द्वितीय, विवेक वंश्ाकार तृतीय रहे। 55 किग्रा में पवन कुमार प्रथम, आशु बेन द्वितीय, मो. गुलाम बहादुर तृतीय, 60 किग्रा में सौरभ यादव प्रथम, किशन कुमार द्वितीय, हर्ष मिश्रा तृतीय रहे।
पहलवान हुए पुरस्कृत : प्रतिभागी पहलवानों को पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत, पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया, युवा इंका नेता गौरव भनोत के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मप्र इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, मन्नू पहलवान, प्रकाश खलीफा, राजेंद्र खलीफा, तजिंदर सिंह मंचासीन थे।
विधायक कप पूर्व क्षेत्र कुश्ती स्पर्धा 14 से : स्पर्धा के समापन अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया ने घोषणा की कि जबलपुर पूर्व क्षेत्र विधायक कप कुश्ती स्पर्धा 14 व 15 अप्रैल को रामलीला मैदान घमापुर में आयोजित की जाएगी।
निर्णायक मंडल में रहे : पश्चिम क्षेत्र कुश्ती स्पर्धा में निर्णायक का दायित्व देवेंदर उपाध्याय, प्रवीण पांडे, राकेश यादव, कैलाश कहार, आदित्य रैकवार ने निभाया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के प्रांतीय महासचिव अर्जुन यादव ने किया। सुनील पटेल ने अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। साथ ही मिंटू मिश्रा, प्रमोद, विजय, नरबद, राजेश का योगदान सराहनीय रहा।