जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग के लिए एक माह का रेल ब्लॉक लिया गया है। इसमें 35 ट्रेनों को कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी मार्ग से चलाने का ऐलन किया गया है, जबकि 22 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। जबलपुर की बजाय 10 ट्रेन मदन महल व 4 ट्रेन अधारताल स्टेशन से चलाई जा रही हैं। इससे परेशान यात्रियों के लिए एक और बुरी खबर है, वह यह कि अब जबलपुर जोन ने दो और रेलखंड में ब्लॉक लेने की घोषणा की है। इसमें जबलपुर रेल मंडल ने कटनी-बीना और भोपाल मंडल ने बीना-गुना मार्ग पर भी ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस ब्लॉक की मार सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ रही है। कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनों को आंशिक रद्द व समय परिवर्तन कर चलाए जाने की घोषणा की गई है।
त्योहार में बढ़ेगी मुश्किल
जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाद कटनी-बीना रूट पर और भोपाल मंडल के बीना-गुना रूट पर ब्लॉक लेने से सैंकड़ों गाड़ियां प्रभावित होना तय है। 15 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार पर रेल यात्रियों के लिए मुस्किल होने वाली है। हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया जा रहा है, वहीं कुछ व्यवस्था करने की तैयारियां भी की जा रही हैं, लेकिन जबलपुर में एक माह के रेल ब्लॉक लेने के बावजूद जोन में दूसरे स्थानों में ब्लॉक लेने का निर्णय समझ से परे है, क्योंकि इन रूट से ही जबलपुर की ट्रेनों को परिवर्तित किया गया है। कटनी-बीना मार्ग मे हर बुधवार व गुरुवार को मेगा ब्लॉक रहेगा।
इन ट्रेनों पर असर
- जबलपुर रेल जोन के अनुसार अब 51605 कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेन्जर व 51606 चिरमिरी-कटनी मुड़वारा पैसेन्जर को 01 अगस्त से 31 अगस्त तक हर बुधवार और शनिवार को रद्द कर दिया गया है।
- 59341 नागदा-बीना पैसेन्जर और 59342 बीना-नागदा पैसेन्जर गाड़ी गुना स्टेशन से शुरू व समाप्त होगी तथा गुना-बीना-गुना के बीच 31 अगस्त तक आंशिक रद्द रहेगी।
- 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू व 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन भी 31 अगस्त तक हर बुधवार व शनिवार को शहडोल स्टेशन से शुरू व समाप्त होगी व शहडोल से कटनी के बीच रद्द रहेगी।
- हर बुधवार व शनिवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस भोपाल से 5 घंटे 45 मिनट देरी से, 51603 बीना-कटनी पैसेन्जर बीना से 3 घंटे देरी से, 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर कटनी से 2.30 मिनट देरी से और 51602 कटनी-बीना पैसेन्जर कटनी से 2.10 मिनट देरी से रवाना होगी।
ये ट्रेन 5 व 6 तक रहेंगी रद्द व अंशिक रद्द
जबलपुर जोन अंतर्गत जून माह से रद्द व आंशिक रद्द चली आ रही ट्रेन जिसमें 51885 बीना-दमोह पैसेंजर 05 अगस्त तक व 51886 दमोह-बीना पैसेन्जर 6 अगस्त तक और रद्द रहेंगी। इसी तरह 51884 ग्वालियर-बीना पैसेन्जर 05 अगस्त तक, 51883 बीना-ग्वालियर पैसेन्जर 06 अगस्त तक, 59341 नागदा-बीना पैसेन्जर 5 अगस्त तक, 59342 बीना-नागदा पैसेन्जर 6 अगस्त तक गुना स्टेशन से ही चलेंगी व समाप्त होंगी व गुना से बीना के बीच रद्द रहेंगी।