Jabalpur Train News : दो फेरे में चलेगी पुणे-गोरखपुर, मिलेगी आरक्षित टिकट
रेलवे इन दिनों लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह स्पेशल ट्रेन एक और दो-चार फेरे के लिए चलाई जा रही है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 15 Apr 2021 07:10:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Apr 2021 07:10:13 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से यात्रियों के लिए राहत देने रेलवे इन दिनों लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन चला रहा है। खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन एक या दो माह के लिए नहीं बल्कि एक और दो-चार फेरे के लिए चलाई जा रही है।
रेलवे ने पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुए इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन : 01443 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 1, 5, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को पुणे स्टेशन से रात 9:30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन खण्डवा 09:45 बजे, इटारसी 12:40 बजे, भोपाल दोपहर 3:35 बजे, बीना 4:10 बजे और तीसरे दिन 6:35 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर से रवाना होने वाली : 01444 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 24 को गोरखपुर स्टेशन से रात 9:15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 12.30 बजे बीना, 3:05 बजे भोपाल, 5:00 बजे इटारसी, 7:30 बजे खण्डवा पहुंचकर तीसरे दिन 06:25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
कोच- ट्रेन में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल- 21 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर भी रुकेगी : गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबांकी, गोंडा व बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इन ट्रेनों में कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।