जबलपुर : सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत
पनागर में दो बाइक चालक टकरा गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Tue, 21 Dec 2021 05:14:16 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Dec 2021 05:14:16 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बम्हनौदा चौराहा पनागर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि पड़ाव निवासी सुब्रमण्यम अय्यर की बम्हनौदा चौक पर चाय की दुकान है। घटना के समय वे दुकान में पत्नी व बच्चों के साथ भोजन कर रहे थे। तभी चौराहे की तरफ से तेज आवाज आई। वे दुकान से बाहर निकले तो दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो चुकी थी।
टक्कर मारने के बाद भाग गया वाहन चालक : टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल चालक वहां से भाग गया। जबकि मोटरसाइकिल एमपी 20 एन टी 6306 के चालक को गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर गिर पड़ा। उसे पनागर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रकरण दर्ज कर आरोपित मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले करीब 32 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
युवती फांसी पर झूली, ट्रेन से कटा अधेड़ : आधारताल में एक युवती फांसी पर झूल गई तथा एक अधेड़ की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। आधारताल पुलिस ने बताया कि न्यू कंचनपुर निवासी पूजा कुशवाहा 24 वर्ष अपने घर में थी। अज्ञात कारणों से वह अपने कमरे में फांसी पर झूल गई। इधर, आधारताल से देवरी स्टेशन के बीच एक अज्ञात अधेड़ का शव रेलवे पटरी पर मिला। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाया है।