Jabalpur Weather Update : तेज बारिश से वाहन चालकों को हुई परेशानी, लग गया जाम
Jabalpur News : क्षेत्र में तेज बारिश से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 26 Sep 2019 04:26:45 AM (IST)Updated Date: Thu, 26 Sep 2019 04:26:45 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तेज बारिश को देखते हुए बुधवार शाम सभी घर जाने के लिए निकले। तभी ऑफिस भी छूटे थे। लेकिन जो जहां था वहीं फंस गया। शहर के सभी मुख्य चौराहों में जाम लग गया। जाम बीच सड़क में वाहन पार्क करने और वाहन बिगड़ने के कारण लगा। जाम में फंसे वाहन चालकों ने कुछ देर तक जाम व्यवस्थित होने का इंतजार किया। लेकिन जब कुछ नहीं हुआ, तो यातायात पुलिस अधिकारियों के पास सूचना पहुंचने लगी। एएसपी यातायात अमृत मीणा ने टीआई रवि शुक्ला और टीम को जाम को व्यवस्थित करने निर्देश दिए।
बारिश से बचने खड़े हुए लोग रुकते ही भागे
बारिश होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों ने सड़कों में अपने वाहन खड़े करके यहां वहां खड़े हो गए। वहीं बारिश धीमी होते ही सभी भागने लगे। जिससे वाहनों का दबाव बढ़ा और जाम की स्थित बन गई। वहीं सिविक सेंटर, नौदरा ब्रिज, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंडर ब्रिज और अन्य स्थानों में पानी भर गया, जिससे वाहन फंस गए और जाम लगने लगा। सूचना पर टीआई रवि शुक्ला अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और डायवर्सन कर स्थिति सामान्य की।
शास्त्री ब्रिज के उपर दो वाहन खराब, क्रेन से हटवाए
शास्त्री ब्रिज के उपर दो लोडिंग वाहन खराब हो गए। जिसके बाद यातायात पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को हटवाकर मार्ग को व्यवस्थित किया।