Jabalpur Weather Update : हाईअलर्ट के बाद कमजोर पड़ी बारिश, आंकड़ा 56 इंच के पार
Jabalpur Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसमा ऐसे ही बना रहेगा। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 10 Sep 2019 04:04:45 AM (IST)Updated Date: Tue, 10 Sep 2019 02:39:16 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई थी। दिनभर में भारी बारिश तो नहीं हुई, लेकिन 2-3 बार हल्की बारिश जरूर हुई। इस प्रकार सुबह से शाम तक 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि मौसम बना हुआ है। शाम कोठंडी हवाएं चल रही थी। तापमान में भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने का नहीं मिला। अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसमा ऐसे ही बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है।
जिले में 1089 मिमी औसत बारिश दर्ज
एक जून से 9 सितंबर तक जिले की सभी तहसीलों में 1089.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश शहर में ही हुई है। इसके बाद पाटन और शहपुरा में पानी सबसे ज्यादा गिरा। पिछले साल इसी अवधि तक जिले में 1045.9 मिमी औसत बारिश हुई थी।
जानें कहां पर कितनी बारिश
- शहर में 1434 मिमी
- पनागर में 856.5 मिमी
- कुंडम में 997.7 मिमी
- पाटन में 1363.1 मिमी
- शहपुरा में 1264.8 मिमी
- सिहोरा में 858.8 मिमी
- मझौली में 870.6 मिमी
तापमान
अधिकतम : 28.4
न्यूनतम : 24.0
बारिश सुबह से शाम तक 19 मिमी
इस सीजन में 1434 मिमी
पिछले साल अब तक
1043 मिमी