सिहोरा। लखनऊ में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में से स्वर्ण पदक जीतकर लौटी ग्राम कुर्रे की दिव्यांग खिलाड़ी जानकी गौड़ का सिहोरा में स्वागत किया गया।
कटनी-जबलपुर के सभी खिलाडियों का सिहोरा स्टेशन में गाजेबाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत शाल श्रीफल भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। तीन और दिव्यांगों ने जूनियर वर्ग में सिल्वर, ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश को ओवरऑल चैम्पियन का खिताब दिलाया।
छठवीं बालिका मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में 43 सदस्यीय टीम का जानकी के नेतृत्व में सीनियर, जूनियर वर्ग में शामिल हुई। जानकी ने सीनियर वर्ग में गोल्ड, जूनियर वर्ग में रानू प्रधान सिल्वर और निक्की, निशा ने ब्रांज मेडल, सब जूनियर वर्ग में अजय यादव, राधव यादव ने ब्रांज मेडल जीतकर अपना परचम लहराया।
ढोल की थाप पर खुशी में थिरके साथी-
विजेता खिलाड़ी कोच मुकेश, आशीष, सरोज के साथ लखनऊ एक्सप्रेस से सिहोरा पहुंचे। स्टेशन पर गांव के लोगों और तरुण संस्कार संस्था के सदस्यों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। बघ्घी पर विजयी खिलाड़ियों को बैठाकर विजयी जूलूस निकाला। बस स्टैंड में दिव्यांग खिलाड़ियों ने ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाया।
इन्होंने ने किया स्वागत
मैडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों के स्वागत करने तहसीलदार नीता कोरी रेल्वे स्टेशन सिहोरा पटवारी नीरज कुररिया के साथ पहुंची। उन्होंने खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। साथ ही क्षेत्र समाजसेवी विनय असाटी ने भी रेल्वे स्टेशन पहुंचकर खिलाड़ियों का स्वागत किया।