जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि अपना 15 वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को मनाने जा रहा है। दोपहर तीन बजे से आयोजित इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी। विवि द्वारा इस बार आईसीएआर के पूर्व डीजी और केन्द्रीय कृषि विवि झांसी के चांसलर डॉ.पंजाब सिंह को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी विवि के कुलपति डॉ.प्रदीप बिसेन ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस मौके पर विवि के डीन फैकल्टी डॉ.खरे डायरेक्टर रिसर्च डॉ.पीके मिश्रा, कुलसचिव अशोक इंगले मौजूद रहे।
कुलसचिव ने बताया कि समारोह में 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 के बीच यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री पाने वालों को उपाधि दी जाएगी। इसमें पीजी और पीएचडी के 306 विद्यार्थियों को समारोह में उपाधि देंगे। वहीं इस बार 13 छात्रों को स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें अदिति अग्रवाल को 2 स्वर्ण पदक एवं 2 नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। वहीं अनुराग गुप्ता को 2 स्वर्ण पदक के अलावा अंकिता बर्मन, अभिषेक जैन, शेख , ब्रह्मानंद साहू, आयुषी त्रिवेदी को एक-एक स्वर्ण पदक दिया जाएगा। प्रज्ञा बघेल, दिव्या सिंह को 10-10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाना है।
रिहर्सल में दूर की खामियां
दीक्षांत समारोह में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए मंगलवार से ही रिहर्सल शुरू हो गई। इस मौके पर कुलपति, कुलसचिव के अलावा दीक्षांत समारोह के लिए बनाई गई 21 समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच से डिग्री पाने वाली विद्यार्थियों को मंच पर आने, रुकने और फिर जाने के लिए निर्धारित समय दिया गया। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को मंच पर भेजने, उन्हें वापस बैठाने की भी जिम्मेदारी, अलग-अलग प्रोफेसर्स को दी गई है। इस बार दीक्षांत समारोह में छात्राओं द्वारा मंच का संचालन कराया जाएगा, जिसकी भी रिहर्सल की गई।