जबलपुर अटारी ट्रेन की अवधि बढ़ी
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से अटारी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही इस ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के अनुसार गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-अटारी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 6 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक व वापसी में गा़
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 03 Aug 2019 06:17:21 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Aug 2019 06:17:21 AM (IST)

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से अटारी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही इस ट्रेन के समय में भी परिवर्तन किया गया है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित के अनुसार गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-अटारी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 6 अगस्त 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक व वापसी में गाड़ी संख्या 01708 अटारी-जबलपुर प्रत्येक बुधवार को 7 अगस्त 2019 से 1 जनवरी 2020 तक 22 ट्रिप के साथ चलेगी। कटनी मुड़वारा रूट पर जबलपुर से यह ट्रेन सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी व दूसरे दिन सुबह 10.55 पर अटारी पहुंचेगी वहीं अटारी से दोपहर 2.45 पर रवाना होकर दूसरे दिन शाम 5.20 पर जबलपुर आएगी। इसी तरह इटारसी-बीना रूट से अटारी जाने के लिए गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से प्रत्येक शनिवार को 10 अगस्त से 28 दिसम्बर 2019 तक यह ट्रेन सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी जो कि दूसरे दिन 11.45 पर अटारी पहुंचेगी वहीं इसी रूट से गाड़ी संख्या 01710 ट्रेन प्रत्येक रविवार को 11 अगस्त से 29 दिसम्बर 2019 तक अटारी से दोपहर 2.45 पर रवाना होगी जो जबलपुर दूसरे दिन शाम 7.50 पर जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 ट्रिप के लिए चलेगी।