जबलपुर से होकर गुजरेंगी 2 जोड़ी और ट्रेन
1 जून से 2 सौ ट्रेन रेलवे चला रहा है। इसी के तहत जबलपुर से भी ट्रेनें गुजर रही हैं। अब तक जहां 18 ट्रेन जबलपुर से रवाना व गुजर रही हैं। उसमें 2 जोड़ी और ट्रेन जुड़ जाएंगी। इनमें गाड़ी संख्या 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद कोविड-19 स्पेशल और गाड़ी संख्या 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद कोविड-19 सुपरफास्ट स्
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 03 Jun 2020 12:42:36 AM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Jun 2020 12:42:36 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
1 जून से 2 सौ ट्रेन रेलवे चला रहा है। इसी के तहत जबलपुर से भी ट्रेनें गुजर रही हैं। अब तक जहां 18 ट्रेन जबलपुर से रवाना व गुजर रही हैं। उसमें 2 जोड़ी और ट्रेन जुड़ जाएंगी। इनमें गाड़ी संख्या 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद कोविड-19 स्पेशल और गाड़ी संख्या 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद कोविड-19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। यह ट्रेन जबलपुर होकर गुजरेंगी।