रेलवे के जागृति सेंटर में बच्चों को प्रदान की सुविधाएं
कोरोना की वैश्विक महामारी के प्रभाव से कोई भी अछूता ना रहा। इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशन जबलपुर स्थित जागृति केंद्र के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन समाज में सहयोग, सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त रेलवे की वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक पुष्पा द्विवेदी द्वारा बच्चों के लिए सुविधाएं प्रदान क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 04 Jun 2020 04:03:04 AM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Jun 2020 04:03:04 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना की वैश्विक महामारी के प्रभाव से कोई भी अछूता ना रहा। इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशन जबलपुर स्थित जागृति केंद्र के बच्चों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन समाज में सहयोग, सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त रेलवे की वरिष्ठ वाणिज्य निरीक्षक पुष्पा द्विवेदी द्वारा बच्चों के लिए सुविधाएं प्रदान की गईं। इसमें अनाथालय के बच्चों के लिए सेवा भाव रखते हुए उनके खाने पीने का ध्यान रखना एवं उनकी शिक्षा का प्रबंध व उनके जीवनयापन की व्यवस्था करना। लोगों के लिए आवश्यकतानुसार रक्त की व्यवस्था करवाना। कैंसर पीड़ित लोगों की सहायता एवं सेवा करना व महिलाओं के लिए तत्पर आवाज उठाना एवं उनकी सहायता करना शामिल रहा।