निजी हाथों में नहीं होगा पमरे की ट्रेनों का संचालन
जबलपुर स्टेशन के विकास, मदन महल टर्मिनल स्टेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं यात्री सुविधाओं के सिलसिले में पश्चिम मध्य रेलवे अधिकारियों के साथ सांसद राकेश सिंह ने संवाद किया। सर्किट हाउस में पमरे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ट्रेन संचालन के मुद्दे पर अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में दे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 16 Jul 2020 01:18:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jul 2020 01:18:43 AM (IST)

जबलपुर। जबलपुर स्टेशन के विकास, मदन महल टर्मिनल स्टेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं यात्री सुविधाओं के सिलसिले में पश्चिम मध्य रेलवे अधिकारियों के साथ सांसद राकेश सिंह ने संवाद किया। सर्किट हाउस में पमरे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ट्रेन संचालन के मुद्दे पर अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का संचालन निजी हाथों में देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
सांसद ने बताया कि इटारसी-जबलपुर-नैनी विद्युतीकरण परियोजना की लागत 650 करोड़ थी जो पूरी हो चुकी है। शीघ्र इसका लोकार्पण केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद होगा। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यातायात के लगातार बढ़ते दबाव के मद्देनजर मदन महल स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने का प्रयास हो रहा है। इसके अलावा भेड़ाघाट, शहपुरा, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा के स्टेशन पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा दमोहनाका से मदन महल के बीच बन रहे फ्लाईओवर जो मदन महल स्टेशन के ऊपर से होकर गुजरेगा उसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ समन्वय बनाने पर जोर दिया। वहीं हाऊबाग की जमीन जो लगभग 70 एकड़ है उसके अदान प्रदान को लेकर भी बात हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद से देश में रेल सुविधाओं में निरंतर इजाफा हुआ है। बैठक में पमरे के सीएओ राजेश अर्गल, पीसीई अनिल कुमार मलिक, मुकुल जैन, संजय विश्वास आदि मौजूद रहे।