यात्रियों से वसूला जुर्माना, रेलवे में नहीं किया जमा
ट्रेन में यात्रियों से टिकट और जुर्माने के नाम पर वसूली की लेकिन रेलवे के खाते में जमा नहीं की गई। एक या दो नहीं बल्कि 11 से 12 टिकट चेकिंग स्टॉफ ने यह किया। यह बात उस वक्त सामने आई, जब मंडल के ऑडिट विभाग ने टीटीई को दी जाने वाली राशि की जांच की। इतना ही नहीं मंडल के ही एक हेड टीटीई ने यात्रियों से तकर
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 12 Oct 2020 12:49:45 AM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Oct 2020 12:49:45 AM (IST)

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
ट्रेन में यात्रियों से टिकट और जुर्माने के नाम पर वसूली की लेकिन रेलवे के खाते में जमा नहीं की गई। एक या दो नहीं बल्कि 11 से 12 टिकट चेकिंग स्टॉफ ने यह किया। यह बात उस वक्त सामने आई, जब मंडल के ऑडिट विभाग ने टीटीई को दी जाने वाली राशि की जांच की। इतना ही नहीं मंडल के ही एक हेड टीटीई ने यात्रियों से तकरीबन 3 लाख रुपये जुर्माना वसूला और रेलवे में जमा नहीं किया। कमर्शियल विभाग को इसकी शिकायत मिली तो उसने जांच कराई। जांच में शिकायत सही आने के बाद विभाग ने हेड टीटीई मो.युसूफ की तीन वेतन वृद्घि रोक दी।
जबलपुर रेल मंडल के लेखा विभाग ने हेड टीटीई का मामला सामने आने के बाद सभी टीटीई की रसीद जांच की, जिसमें ग्यारह ऐसे टिकट निरीक्षकों के नाम सामने आए, जिन पर 2 लाख 99 हजार 225 रुपये बकाया है।
रेलवे वसूलेगा बकाया :
लेखा विभाग ने जो सूची जारी की है, उनमें 2 लाख 58 हजार 990 रुपये टिकट निरीक्षक एसएस मिश्रा पर बकाया है। वहीं बुलंद यादव पर 82730 रुपये, राजेन्द्र कुमार पर 33175 रुपये, अनिल वानखेड़े पर 8210 रुपये, कल्याण दास पर 4795 रुपये, राजेन्द्र सोनी पर 4220 रुपये, राहुल कुमार पर 2250 रुपये, ओम सिंह चौहान पर 2130 रुपये, विकास नंदनवार पर 1080 रुपये, कमल कुमार पर 980 और प्रदीप सिंह पर 665 रुपये बकाया है।
---------
कुछ टिकट निरीक्षकों पर डेबिट निकला है। उन्हें जल्द से जल्द यह राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल जबलपुर