जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना काल में भी लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। लोगों को त्योहार में खाली सीट न मिल पाने की वजह से परेशानी आ रही है।
दीपावली, छठ त्योहार में घर जाने के लिए लोगों को सफर में दिक्कत न हो इसलिए रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जबलपुर से पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही हबीबगंज से पटना, हबीबगंज से अगरतला और हबीबगंज-रीवा के बीच भी ट्रेन चलेंगी। ये ट्रेन नवंबर अंत तक चलेंगी।
इन ट्रेनों से मिलेगी राहत
- ट्रेन 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 11 नवंबर से 13, 15, 17, 19, 21, एवं 23 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 पर रवाना होगी। इटारसी से जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10.45 पर पटना स्टेशन पहुंचेगी।
-ट्रेन 02146 पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 एवं 24 नवंबर को पटना स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर जबलपुर होते हुए अगले दिन 5.50 बजे इटारसी पहुंचकर 7.30 बजे हबीबगंज पहुंचेंगी।
- ट्रेन 01665 हबीबगंज- अगरतला पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन फेरे लगाएगी। प्रति बुधवार को हबीबगंज स्टेशन से शाम 5 बजे प्रस्थान कर, शाम 6.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से जबलपुर होते हुए तीसरे दिन राम 9.23 पर अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 01666 अगरतला- हबीबगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शनिवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 2 बजे चलेगी। जबलपुर होते हुए तीसरे दिन (सोमवार को) शाम 5.10 पर हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02132 जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर करेगी, 21.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 21.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.05 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02131 पुणे-जबलपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 1दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन पुणे स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।