नईदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। रामानंद संप्रदाय की मूल श्रीपीठ काशी के जगतगुरु रामनंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गए।
इस घटना से उनके सुरक्षा दस्ते में हड़कंप मच गया। करीब 10 घंटे की तलाश के बाद उन्हें महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम उन्हें जबलपुर पहुंचाएगी।
स्वामी रामनरेशाचार्य श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल से जबलपुर जा रहे थे, जहां उनका एक सप्ताह का प्रवास प्रस्तावित था। सुबह 6 बजे ट्रेन पिपरिया स्टेशन पर रुकी। इस दौरान वे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर तीन की ओर चले गए। सुरक्षाकर्मियों को इसका पता बाद में चला, जिसके बाद तत्काल जीआरपी को सूचना दी गई।
पिपरिया स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में स्वामी जी की झलक मिलने के बाद तलाश तेज कर दी गई। जीआरपी ने भोपाल से जबलपुर तक सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया। शहर के कई रास्तों के सीसीटीवी भी खंगाले गए। स्वामी जी के शिष्य उत्तम सिंह जादौन ने इंटरनेट मीडिया पर मदद की अपील की।
शाम को जीआरपी को सूचना मिली कि स्वामी रामनरेशाचार्य भुसावल स्टेशन पर हैं। जांच में पता चला कि वे पिपरिया से कटनी-भुसावल ट्रेन में सवार हो गए थे। उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि स्वामी जी स्वस्थ हैं। जीआरपी की टीम उन्हें जबलपुर ले जा रही है।