नईदुनिया, जबलपुर(Indian Railway)। जबलपुर, कटनी, सतना से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद करने और शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। जबलपुर से कमलापति के बीच चलने वाली जनशताब्दी को मुख्य रेलवे स्टेशन तक लाने की बजाए मदनमहल स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी को रद किया जाएगा। रेलवे ने ट्रेन 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस को 16 से 25 सितंबर तक रीवा के बजाए मैहर में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। ट्रेन 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 16 से 25 सितंबर बीच ही रीवा के बजाए मैहर से प्रारम्भ होगी।
रेलवे ने ट्रेन 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस को 16 से 25 सितंबर तक रीवा के बजाए मैहर में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। ट्रेन 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 16 से 25 सितंबर बीच ही रीवा के बजाए मैहर से प्रारम्भ होगी। ट्रेन 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 26 सितंबर तक जबलपुर के बजाए मदनमहल में शार्ट टर्मिनेट होगी। यानि यह ट्रेन मदनमहल से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। ट्रेन 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 से 27 सितंबर तक जबलपुर की बजाए मदनमहल से शार्ट ओरिजनेट होगी।
जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन का कार्य चल रहा है। वहीं जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म दो नंबर 02 पर वाशेबल एप्रेन का कार्य भी 16 से 27 सितंबर तक होगा। इसे देखते हुए कई ट्रेन का शर्ट टर्मिनेट और कईयों को रद किा गया है। रेलवे ने रीवा- इतवारी एक्सप्रेस को 19, 22, 24, 26 सितंबर तक के लिए रद कर दिया है।
ट्रेन 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी को 16 से 27 सितंबर तक तो ट्रेन 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी को 17 से 28 सितंबर तक रद किया है। इसके साथ ही ट्रेन 22174-73 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस को 17 से 27 सितंबर, ट्रेन 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस को रद किया है। ट्रेन 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस को 19 और 26 सितंबर वहीं ट्रेन 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र को 18 और 25 सितंबर को रद किया है।