जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मप्र हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय दि्वेदी ने कहा कि टैक्स विधि के क्षेत्र में टैक्स बार एसोसिएशन, जबलपुर का अमूल्य योगदान रहा है। वे टैक्स बार एसोसिएशन, जबलपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबलपुर का टैक्स बार गरिमामय इतिहास का साक्षी रहा है। उसने सदैव विधि जगत का मानवर्धन किया है। लिहाजा, टैक्स बार की नवीन कार्यकारिणी अपने मानदंडों पर खरा उतरेगी। यही अपेक्षा है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि बतौर आयकर अपीलय अधिकरण के सदस्य न्यायिक मनमोहन दास मंचासीन रहे। शपथ अधिकारी के रूप में टैक्स बार के संरक्षक गणेश दत्त पडरहा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष पूनम चंद जैन, महासचिव एसएस ठाकुर सहित अन्य को शपथ ग्रहण कराई। वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश नारायण पुरोहित ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। मंच संचालन सीए मनोज जैन व अधिवक्ता शिशिर नेमा ने किया। इस दौरान एमपी स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी, जिला बार के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा, हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, अधिवक्ता अशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, महाकोशल चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।अधिवक्ता सिद्धर्थ शुक्ला, प्रवीण जोशी, सचिन मिश्रा सहित अन्य का सहयोग रहा।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे अपने ऊपर किए गए विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने कोई कोर-कसर शेष नहीं रखेंगे।
जिला बार में अनुशासन की लगाम कसी : जिला बार एसोसिएशन ने तय किया है कि जिला बार में अनुशासन कायम रखने नए सिरे से प्रयास किए जाएंगे। वकीलों को समय-समय पर मोटिवेशनल लेक्चर्स के जरिये प्रेरित किय जाएगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को आमंत्रित किया जाएगा। इस सिलसिले में जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी स्टेट बार के वाइस चेयरमैन होने के नाते अपने स्तर पर प्रयास तेज करेंगे। वे स्टेट बार चेयरमैन डा.विजय कुमार चौधरी से विमर्श के बाद रणनीति निर्धारित करेंगे। हाई कोर्ट बार के साथ संयुक्त आयोजन का विकल्प भी खुला रहेगा।