नईदुनिया, जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद और उसके मायके चले जाने के बाद जहर खा लिया। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था और उल्टियां कर रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामला खमरिया क्षेत्र के पुराना शोभापुर का है, जहां 36 वर्षीय सुनील रजक अपनी पत्नी के साथ रहता था। दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे। घरेलू कलह इस हद तक बढ़ गई कि कुछ दिन पहले सुनील की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई।
पत्नी के चले जाने के बाद से सुनील का व्यवहार बदल गया था। वह अक्सर चुपचाप रहने लगा और काम से लौटने के बाद कमरे में बंद हो जाता था। सोमवार को भी वह रोज की तरह काम से लौटा और अपने कमरे में चला गया। लेकिन देर रात तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला तो सुनील जमीन पर पड़ा मिला और उसकी हालत गंभीर थी। वह लगातार उल्टियां कर रहा था।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे जीसीएफ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सुनील ने पत्नी से विवाद और उसके चले जाने से आहत होकर जहर खाया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने किस जहरीले पदार्थ का सेवन किया।