जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लायंस क्लब, जबलपुर मार्बल राक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष गुप्ता सहित अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों को गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण कराई गई। यह आयोजन प्रकृति के सुरम्य वातावरण में बघीरा जंगल रिसोर्ट, कान्हा किसली में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान एमजेएफ लायन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शनरेंद्र जैन द्वारा एमजेएफ लायन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश चांडक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव अनिंद्य खरे, कोषाध्यक्ष आशीष शुक्ल, पूर्व आनरेरी गवर्नर लायन एलएन अग्रवाल,पूर्व रीजनल चेयरपर्सन आईएस राजपूत, जोन चेयरपर्सन लायन दुर्गेश धूपर व लायन राकेश कौशल, लायन ज्ञानेंद्र शर्मा सहित अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।लायंस क्लब, जबलपुर मार्बल राक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपने संकल्प लिया कि वे लायंस क्लब की परम्परा के अनुरूप सामाजिक गतिविधियों के जरिये नव प्रतिमान दर्ज करेंगे। इस सिलसिले में सभी पदाधिकारियों से सहयोग का भरोसा दिलाया। जोन चेयरपर्सन लायन दुर्गश धूपर ने सभी का स्वागत किया।
लायंस क्लब का समृद्ध इतिहास :
जोन चेयरपर्सन लायन दुर्गश धूपर ने बताया कि यह क्लब समाजसेवा के साथ-साथ अनेक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन व उत्थान के लिए लायंस ने समय-समय पर विविधि आयोजन किए हैं। पुरस्कृत किया गया। रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समाज के वंचित वर्ग की चिंता की गई। उनका सहयेाग किया गया।इसके लिए सभी सदस्यों ने सहयोग किया। सहकार की भावना से आगे बढ़ने वाला लायंस क्लब भारतीय संस्कृति व परम्परा को अंगीकार करके गतिमान होता रहा है। आगे भी यही होता रहेगा। क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष गुप्ता का व्यक्तित्व अत्यंत गौरवशाली है, अतएव पूरी उम्मीद है कि वे अपनी कार्यकारिणी के जरिये बेहतर करेंगे। इससे लायंस क्लब का गौरव बढ़ेगा। लायंस क्लब मार्बल रॉक्स वर्ष भर सक्रिय रहने वाला संगठन है। वह समय-समय पर कार्ययोजना के तहत आयोजनों को गति देता है।