जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालात इतने खराब हैं कि भीड़ की वजह से टिकट चेकिंग स्टाफ भी टिकट की जांच नहीं करवा पा रहा है। लंबी वेटिंग लगी होने के बाद भी यात्री वेटिंग टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। जबलपुर से इटारसी होकर काेयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन 02198 में लगी वेटिंग से राहत देने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाए हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर और एसी काेच, दोनों में आ रही है। इसे देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस वजह से 64 यात्री की सीट कंफर्म होगी।
रेलवे ने रीवा से जबलपुर होकर सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन के यात्री को भी राहत दी है। रेलवे ने इस ट्रेन में एक स्लीपर कोच लगाया है। गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में आज एक शयनयान श्रेणी का कोच लगाया है, जिससे जाएगा मुम्बई की तरफ जाने वाले यात्रियों को 72 सीट अतिरिक्त मिलेगी। हालांकि गरीब रथ में भी इन दिनों लंबी वेटिंग चल रही है, लेकिन अतिरिक्त कोच न लगने की वजह से यात्री परेशान है। रेलवे ने इस ट्रेन में भी शनिवार को अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है।
रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन निरस्त
पूर्वोत्तर सीमांत में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जल भराव एवं भूस्खलन की घटनाएं सामने आइ है। इसे देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति-अगरतला-कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए गुजरती है। ट्रेन 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन 30 जून तक और रद रहेगी।