जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पितृपक्ष पर जबलपुर से गया जाने के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाई। ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच के 15 कोच भी लगाए, ताकि यात्रियों को हर कोच में सीट मिल सके। इस ट्रेन से गया जाने वाले यात्रियों की इतनी संख्या बढ़ी कि कोच में लंबी वेटिंग लग चुकी है। हर कोच में 40 से ऊपर वेटिंग पहुंच गई है। यह देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन में आरक्षित सीट न मिलने वाले यात्रियों को राहत देते हुए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो तीन ट्रिप चलेगी। वहीं गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दोनों ही ट्रेनों में आरक्षण भी शुरू हो गए हैं।
गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सितम्बर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
गया से जबलपुर आने वाली स्पेशल- गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 15, 20 एवं 25 सितम्बर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 12.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।