जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नए साल में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री परेशान हैं। उनकी परेशानी की वजह ट्रेन में लगी लंबी वेटिंग है। 29 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लगी है। दिक्कत उन यात्रियों की ज्यादा है, उन्होंने दो से तीन दिन पहले ही ट्रेन में सफर करने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी भी अधिकांश यात्री ऐसे भी हैं, जिन्होंने दो से तीन माह पूर्व ही ट्रेन की वेटिंग टिकट ले रखी थी, लेकिन अभी तक उनकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है।
खास बात यह है कि पिछले तीन साल में पहली बार दिसंबर माह के अंत और जनवरी माह के प्रारंभ में ट्रेन में इतनी लंबी वेटिंग लगी है। हालात यह है कि कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं है। जबलपुर से मुंबई, पटना, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में तो हाल बुरा है। वहीं उन रूट में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है, जहां के लिए जबलपुर से सिर्फ एक ट्रेन चलती है। इनमें जबलपुर से रायपुर, जबलपुर से अहमदाबाद, जबलपुर से लखनऊ और जबलपुर से नागपुर है।
कम दूरी की ट्रेनों में भी भीड़
जबलपुर से रायपुर जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस 12854 है। इस ट्रेन में दिसंबर माह के अंत और जनवरी माह के पहले सप्ताह में लंबी वेटिंग लगी है। 10 जनवरी तक एसी कोच में एक भी सीट खाली नहीं है। वहीं स्लीपर कोच में हालात जस के तस हैं। इधर, जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 में भी लंबी वेटिंग लगी है। इसमें स्लीपर और एसी कोच में खाली सीट नहीं है। इन में सीट देने के लिए रेलवे ने अभी तक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय नहीं लिया है। इस वजह से यात्री संशय में हैं।
नहीं चलाईं विशेष ट्रेनें
दिसंबर माह में जबलपुर के गुजरने वाली ट्रेनों में स्लीपर कोच से लेकर थर्ड, सेकंड और फस्ट एसी में कन्फर्म सीट नहीं हैं। इधर, रेलवे ने भी इस बार दिसंबर माह में विशेष ट्रेनों को नहीं चलाया है। पहले से चल रहीं विशेष ट्रेनों की समयावधि को बढ़ा दिया है, लेकिन इस ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा किराया लग रहा है। इस वजह से यात्री इन ट्रेनों में सफर करने से परहेज करते हैं, लेकिन इस बार इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लग गई है। जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ की वेटिंग 200 से अधिक हो चली है।
रूट और ट्रेन का हाल-
-जबलपुर से हावड़ा- इस रूट पर चलने वाली सिर्फ दो ट्रेन हैं, जिसमें शक्तिपुंज में एसी कोच में कन्फर्म सीट नहीं है, वहीं कोलकाता मेल में भी वेटिंग टिकट है।
-जबलपुर से मुंबई- इस रूट पर लगभग 12 ट्रेनें चलती हैं, लेकिन सभी में वेटिंग है। ट्रेन 15648 और 11062 में तो वेटिंग भी नहीं मिल रही, जिससे यात्री परेशान हैं।
-जबलपुर से अहमदाबाद- इस रूट के लिए सिर्फ एक ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस है। इसमें स्लीपर कोच की वेटिंग 210 तक जा पहुंची है और पांच जनवरी तक कन्फर्म टिकट नहीं है।
-जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन- इस रूट पर पांच ट्रेनें चलती हैं, जिसमें से तीन नियमित हैं, लेकिन साल के अंत तक इन ट्रेनों में भी न तो स्लीपर कोच में सीट है और न ही एसी में।