जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । ओपनवेब के माध्यम से पूरे देश में क्रिकेट सहित अन्य तरह का सट्टा खिलाने वाले सटोरिया सतीष सनपाल (36) निवासी आदर्श नगर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। यह कार्रवाई ब्यूरो आफ इमीग्रेशन (बीओआई) द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के पत्र के आधार पर की गई है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब आरोपित सतीश सनपाल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करते हुए एक देश से दूसरे देश में आसानी से नहीं जा पाएगा । लुक आउट सर्कुलर के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल भी अब सतीश सनपाल की गिरफ्तारी कर सकेंगे।
पुलिस ने बताया कि आरोपित सतीश सनपाल द्वारा दुबई में रहकर ओपन वेब पर 6 एक्सचेंज के माध्यम से सैट एक्सच, बेट 365, 91 एक्सच, सैट स्पोर्ट अबू धाबी बनाम डेक्कन ग्लेडियेटर्स, जुगनू 555 सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से आनलाइन खिलवाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर आनलाइन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों के द्वारा सट्टे से सम्बंधित रकम का लेन देन किया जाता है।
विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई अपराध-
सतीश सनपाल के खिलाफ थाना गोरखपुर, थाना लार्डगंज, थाना कोतवाली, थाना मदन महल, थाना गढ़ा मे विभिन्न धाराओं के तहत कई प्रकरण पंजीबद्ध है।
दो करोड़ 10 लाख रुपये बैंकों में कराए गए हैं सीज -
पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी राइट टाउन में सतीश के एक ठिकाने पर दबिश देकर 21 लाख 55 हजार 600 रुपए नकद जप्त किए थे। इसके साथ ही अलमारी कें अंदर 27 विभिन्न कंपनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 7 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब लिखा है, 34 चेक बुक, प्रापर्टी से संबंधित कागजात जप्त करते हुए विभिन्न बैंक में जमा रकम 2 करोड़ 10 लाख रुपये कराए थे।
क्या होता है लुक आउट सर्कुलर-
लुक आउट सर्कुलर’ ( एलओसी ) का उपयोग अंतरष्ट्रीय सीमाओं (जैसे अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों, समुद्री क्षेत्र, बंदरगाहों पर फरार अपराधियों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इससे फरार अपराधी विदेशों में बार्डर या एयरपोर्ट पर पकड़े जाते है।