जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन दिनों समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसमें से तीन समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, सतना स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं’। पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरने वाली समर स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री आनलाइन और ऑफ लाइन रिजर्वेशन करा सकते हैं।
यह है स्पेशल समर स्पेशल ट्रेन:
1- गाड़ी संख्या 01245-01246 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-.गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन’ चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01245 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बुधवार को गोरखपुर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शाम सवा पांच पर चलेगी। भुसावल रात 12.50 पर पहुंचेगी। इसके बाद इटारसी स्टेशन सुबह 05.50 बजे रवाना होगी । जबलपुर स्टेशन 09.30 बजे, सतना स्टेशन से 12.30 बजे होकर गुजरेगी, तीसरे दिन सुबह 5.05 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।
2- गाड़ी संख्या 01246 गोरखपुर से सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल को’ गोरखपुर स्टेशन से सुबह 9.45 बजे प्रस्थान कर बाँदा 22.00 बजे अगले दिन सतना 02.15 बजे जबलपुर 05.10 बजे इटारसी 08.50 बजे से होकर गुजरेगी भुसावल 14.10 बजे और 23.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ए 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी ए 04 शयनयान श्रेणीए 03 द्वितीय कुर्सी यान चेयरकार श्रेणी ए 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना,’ बाँदा, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस बात का ध्यान रखें: यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रीगण यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड 19 से सेंबंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें।