
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्य रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर दूर मदन महल स्टेशन का पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम चार वर्ष बीतने पर भी अधूरा है। रेलवे ने यहां के पुनर्विकास कार्य को पूरा करने की नियत तिथि मार्च 2022 रखी थी, जो निकल गई। वर्तमान में मदन महल स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार बताती है कि इन्हें पूरा होने में अभी एक वर्ष और लगेगा।
हालात यह है कि मदन महल स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग से लेकर 60 मीटर लंबा नया फुट ओवरब्रिज बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। रेलवे के इंजीनियर इस बिल्डिंग की ड्राइंग बनाने के काम में दो वर्ष से उलझे हैं। यह ड्राइंग बनने के बाद रेलवे की स्वीकृति भी लेना होगी। जबकि जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा होने के बाद यात्री सुविधाएं पहले की तुलना में बेहतर हो गईं हैं।
काम धीमा, यात्री परेशान
मदन महल रेलवे स्टेशन को मुख्य स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां प्लेटफार्म की संख्या तीन थी, जिसे बढ़ाकर चार कर दिया गया है। यहां पर एक नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। इसके अलावा अन्य प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने और नई मेन लाइन डालने का काम भी हो चुका है। नए फुट ओवरब्रिज को बनाने के दौरान उस पर चढ़ने और उतरने का एरिया इतना अधिक लंबा कर दिया है कि यात्री इसका उपयोग कम कर रहे हैं। प्लेटफार्म पर अभी भी निर्माण सामग्री फैली है, जिससे ट्रेन आने के दौरान यात्रियों को परेशानी होती है।
यह काम होना बाकी
. बिल्डिंग का एरिया बढ़ेगा- मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म एक और दो के बाहर बनीं मेन बिल्डिंग का विस्तार किया जाएगा। प्लेटफार्म एक के बाहर की बिल्डिंग का अधिकांश हिस्सा बाहर की तरफ बढ़ेगा। इधर प्लेटफार्म चार पर भी बिल्डिंग का विस्तार कर यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर और जनआहार केंद्र बनाया जाएगा।
.एक से दूसरी ओर जाने एफओबी- प्लेटफार्म एक से चार पर जाने के लिए लगभग 60 मीटर लंबा नया फुट ओवरब्रिज बनेगा। यह ब्रिज स्टेशन के अंदर नहीं बल्कि बाहर होगा, जिसकी मदद से यात्री एक ओर से दूसरी ओर आसानी से आ-जा सकेंगे।
.पार्किंग का विस्तार- प्लेटफार्म एक की ओर बनी पार्किंग को हटाकर नई पार्किंग बनाई जाएगी। स्टेशन पर आने वाले वाहनों के लिए वन-वे की सुविधा होगी। ड्राप एंड गो नियम का पालन होगा। यही स्थिति प्लेटफार्म चार के बाहर होगी। यहां पहले से बनी पार्किंग में सुविधाएं बढ़ेंगी।
डीआरएम ने किया निरीक्षण
मदन महल रेलवे स्टेशन पर जारी निर्माण कार्य की सुस्त गति को बढ़ाने और यात्रियों की परेशानी को देखते डीआरएम संजय विश्वास और सीनियर डीआरएम विश्वरंजन ने दो दिन पूर्व यहां का निरीक्षण किया। डीआरएम ने जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार को काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। जो काम अभी तक अधूरे हैं, उन्हें समय पर पूरे करने कहा। इधर प्लेटफार्म एक के बाहर बनी पार्किंग को देखकर उसे नई जगह शिफ्ट करने कहा। स्टेशन पर सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा पर यहां के अधिकारियों से चर्चा की।
यह है रेलवे की योजना
- जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और यात्रियों का दबाव कम करने मदन महल का विस्तार।
- मदन महल स्टेशन का विस्तार होने पर यहां से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों की होगी रवानगी।
- यहां से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों को भी रोके जाने की योजना है।
- यहां से चलने वाली ट्रेनों का मेंटनेंस कछपुरा में किया जाएगा।