
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। Madhya Pradesh News सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें पुलिसकर्मी तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं। पहले यह घटना उत्तरप्रदेश में होना बताई जा रही थी, लेकिन उप्र पुलिस ने टि्वटर पर इसे नकारते हुए मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का होने का दावा किया। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कर्फ्यू के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। उप्र पुलिस के दावे की जबलपुर के एसपी अमित सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। सिंह ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी।
क्लीनिक में घुसकर तोड़े वाहन
वीडियो में डॉ. अंसारी की क्लीनिक के बेसमेंट में खड़े वाहनों में पुलिसकर्मी तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। इसमें बाहर डॉक्टर के क्लीनिक का बोर्ड लगा है, जिसमें डॉक्टर का नंबर भी लिखा है। इस नंबर पर फोन लगाकर जबलपुर पुलिस ने जानकारी ली है कि मामला पता चल सके कि किस शहर का है। पूछताछ में पता चला कि यह क्लीनिक जबलपुर के गोहलपुर में है।
जबलपुर में लगा था कर्फ्यू
मालूम हो कि नागरिका संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जबलपुर शहर के चार थाना क्षेत्रों में 20 दिसंबर को कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके थे इससे जबलपुर के चार थाना क्षेत्र हनुमानताल, कोतवाली, गोहलपुर और अधारताल में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
तोड़फोड़ हुई है, पता नहीं किसने की : डॉ. अंसारी
डॉ. अंसारी से जब नईदुनिया ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा था। इस दौरान कार और बाइकों में तोड़फोड़ की गई, लेकिन किसने वाहनों में तोड़फोड़ की है उन्हें नहीं पता।