जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला नीति का मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे ने जारी बयान में बताया कि शिक्षा विभाग ने स्थांतरण नीति को केंद्रीयकृत करते हुए संपूर्ण अधिकार अपने पास सुरक्षित रखे लिए है। जिसके तहत जिले के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण के साथ-साथ अंतर जिला स्थांतरण भी एक साथ करने की तैयारी चल रही है। जिसका संघ विरोध करता है। संघ ने पहले जिला स्तर पर शिक्षकों के तबादले पहले करने और बाद मे अंतर जिला स्तर पर तबादला करने की मांग की है।
सैकड़ों शिक्षक हो जाएंगे वंचित: संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी ने बताया कि जिले के भीतर स्थांतरण कराने के इच्छुक शिक्षकों की अपेक्षा अन्य जिलों से आने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी जा रही है। रिक्त पदों पर अन्य जिलों से आने वाले शिक्षकों का स्थांतरण किया जाता है तो जिले के सैकड़ों शिक्षक स्वैच्छिक स्थानांतरण के हक से वंचित हो जाएंगे। संघ के नरेंद्र दुबे, अटल उपाध्याय, जवाहर केवट, प्रहलाद उपाध्याय, मुन्ना लाल पटेल, नरेन्द्र सेन, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डे, मनोज राय द्वेय, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, अजय दुबे, सतीश उपाध्याय, अरूण दुबे, विनोद साहू, बलराम नामदेव, अजय राजपूत, गोपाल पाठक, हरिशंकर गौतम, गणेश चतुर्वेदी आदि ने शिक्षा विभाग में जिला स्तर के स्थानांतरण के पश्चात ही अंतर जिला स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिलाने पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन: मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिलाने, दो वेतन वृद्धि सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे , जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश के कर्मचारियों को 16 प्रतिशत मंहगाई भत्ता कम दिया जा रहा है। निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं है। उन्होंने मांग पत्र मुख्यमंत्री की ओर लंबित मांगें पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर विश्वदीप पटेरिया, संतोष मिश्रा ,नरेश शुक्ला, योगेश चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, रविकांत दहायत , प्रशांत सोंधिया, योगेश उपाध्याय , संजय गुजराल,अजय सोनकर, यूएस करोसिया, अजय गौतम, राजेन्द्र त्रिपाठी, योगेन्द्र मिश्रा, धीरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप पटेल, संतोष दुबे, अजय दुबे आदि मौजूद रहे।