जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महाकोशल महाविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा ओशो महोत्सव व छात्र मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश-प्रदेश के अनेक शहरों से अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान एक स्वर में मांग उठी की महाकोशल महाविद्यालय का नाम ओशो महाविद्यालय किया जाये। उपस्थित छात्रों ने मांग का समर्थन किया।

इस दौरान कहा गया कि ओशो ने पूरे विश्व को ज्ञान रूपी महान योगदान दिया है। यह सौभाग्य का विषय है कि वह इस महाविद्यालय से जुड़े रहे हैं। इसलिए इस महाविद्यालय का नाम उनके नाम पर किया जाना उचित होगा।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पूर्व छात्रा रूही राठौर ने की। मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू रहे। विशिष्ट अतिथि बतौर विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, डा. आलोक मिश्रा, सेवानिवृत्त आइपीएस एसएस गुप्ता, आशीष दुबे मौजूद रहे।

अध्यक्षता प्राचार्य डा.एसी तिवारी ने की। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पूर्व छात्रा रूही राठौर ने की। संचालन पूर्व छात्र विवेक पाठक व राधाकृष्ण पांडेय ने किया। दूसरे चरण में पूर्व छात्र डा अनुराग सोनी, मनीष शर्मा, राम स्नेही शर्मा, वीरेंद्र सिंह परस्ते, ठाकुर मनोहर सिंह, पूर्व पार्षद नीतू , तेज कुमार भगत, पार्षद महेंद्र चक्रवर्ती, सरपंच अर्जुन पटेल काे छात्र गौरव अलंकरण से विभूषित किया गया।

छात्र प्रतिभा सम्मान अक्षत पांडे, सुदीक्षा भगत, कुमारी रीशिता बर्मन काे दिया गया। गायक दिलीप कोरी द्वारा गजल और शानदार फिल्मी गीत प्रस्तुत किये गये। आभार प्रदर्शन तेज कुमार भगत ने किया। संयोजक डा. प्रशांत मिश्रा, आदित्य मिश्रा, तरुण रोहिताश, सुरेंद्र सेन, मनोज परोहा, मनीष अवस्थी, मृदुल त्रिपाठी, समता जैन, सुलेखा हांडे, गोपल सोनकर, ओम प्रकाश प्रजापति, अमन खरे सहित अन्य का सहयोग रहा।

Posted By: Rajnish Bajpai

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close