नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंडल के जिम्मेदारी अधिकारियों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। इधर दुर्घटनाएं रोकने के लिए ड्राइवर हर संभव कदम उठा रहे हैं, जबकि मंडल में उनका ही शोषण हो रहा है। मंगलवार को श्रीधाम विक्रमपुर के बीच मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।
घटना से मचा हड़कंप
दरअसल इस घटना से हड़कंप मचा रहा। इस घटना में जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही सामने आईरेल ट्रेक पर आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने रेल ट्राली आ गई। समय रहते ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। है। इनके द्वारा ट्रेक पर कार्य कराए जाने के दौरान ब्लॉक लिया जाना था, लेकिन इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया गया। बिना ब्लॉक लिए ही कार्य कराया जा रहा था जिससे इस ट्रेक पर ट्रेनों की लगातार आवाजाही बनीं रही है।
रेलवे ट्रैक पर चल रहा कार्य
इंजीनियरिंग विभाग द्वारा श्रीधाम-विक्रमपुर स्टेशन के बीच किलीमीटर नंबर 944/21-23 अप रोड पर कुछ कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के चलते सामग्री ले जाने वाली रेल ट्रॉली में बड़ी मात्रा में सामग्री लेकर विक्रमपुर सेक्शन जा रही थी। दोपहर करीब 3 बजे जब यह ट्रॉली बीच ट्रेक से गुजर रही थी उसी दौरान आस्था स्पेशल ट्रेन भी इस ट्रेक पर सेक्शन के निकट पहुंच गई। इस बीच ट्रेन के चालक ने ट्रेक के बीच ट्रॉली देखकर तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग किया और ट्रेन को समय रहते रोक लिया। इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। घटना की खबर लगने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।