नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के वीएफजे इंद्रा नगर निवासी विनय सिंह गौड़ (18) पर बुधवार रात उस समय मानसिक आघात का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक व्यक्ति ने उस पर झूठा आरोप लगाकर न सिर्फ सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा भी।
विनय लाइटिंग का काम करता है और उस रात घर के बाहर बैठा था। उसी समय आयुष अग्रवाल वहां पहुंचा और विनय पर उसकी गाड़ी का कांच फोड़ने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने बीचबचाव किया, लेकिन आयुष विनय को जबरन खींचकर अपने घर के पास ले गया। वहां आशू, सुशील अग्रवाल और पप्पू के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।
इस पूरी घटना से मानसिक रूप से आहत होकर विनय ने घर लौटते ही कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सौभाग्य से उसकी मां ने उसे समय रहते देख लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
गोहलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई एक अन्य वारदात में सोहेल खान नामक युवक पर तीन आरोपितों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में समीम अंसारी (25), मुन्ना खान (40) और सोहेब ओसमानी (25) शामिल हैं।
कुछ दिन पहले अहमद नगर क्षेत्र में एक विवाद हुआ था, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सोहेल ने कर ली थी। इसी वीडियो को लेकर आरोपित इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सोहेल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।