Jabalpur railway news : भुसावल-कटनी समेत कई शटल 8 और 9 जनवरी को रहेंगी रद,
रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए पटरियों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है।
By Rajnish Bajpai
Edited By: Rajnish Bajpai
Publish Date: Sat, 07 Jan 2023 09:27:55 AM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Jan 2023 09:27:55 AM (IST)

जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए पटरियों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। इसको लेकर ट्रेनों को रद करना भी शुरू कर दिया है। मुंबई-जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर आने वाले खंडवा स्टेशन पर पटरियों की मरम्मत का काम होने जा रहा है। इस वजह से जबलपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 8 और 9 जनवरी को रद किया गया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस को आज और कल रद किया गया है। वहीं ट्रेन 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस को 8 और 9 जनवरी को भी रद कर दिया है। इस वजह से इस ट्रेन में आने वाले डेली अपडाउन की परेशानी बढ़ गई है। कटनी-भुसावल भी रदरेलवे ने ट्रेन 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस को आल और कल रद किया है तो वहीं ट्रेन 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस को 8 और 9 जनवरी को रद कर दिया है।
इधर ट्रेन 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05691 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल भी 8 और 9 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेनों के बदले मार्गरेलवे ने ट्रेनों के रद करने के साथ कई अन्य ट्रेनों के मार्ग को भी बदल दिया है। ट्रेन 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस को रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर चलाया जाएगा। इधर ट्रेन 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम होकर जाएगी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह यात्रा करने के पूर्व एक बार ट्रेनों की स्थिति समझ कर ही यात्रा करें ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।