Jabalpur News : कई ट्रेनों को मिला नया ठहराव, स्टेशनों की देखें लिस्ट
Jabalpur News : यह ठहराव अस्थाई तौर पर हैं, जिन्हें प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। ट्रेनों को ठहराव होने से यात्रियों को होगी सुविधा।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Wed, 04 Oct 2023 10:16:06 AM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Oct 2023 10:16:06 AM (IST)
रेलवे इन दिनों ट्रेनों के नए ठहराव देने में जुटा है।HighLights
- पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यानकर उनकी लंबित मांग को पूरा कर दिया है।
- हाल ही में 50 ट्रेनों का स्थाई ठहराव दिया और अब आठ और ट्रेनों के ठहराव दे दिए हैं।
- जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को नए ठहराव दिए गए हैं।
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे इन दिनों ट्रेनों के नए ठहराव देने में जुटा है। हाल ही में 50 ट्रेनों का स्थाई ठहराव दिया गया और अब रेलवे ने आठ और ट्रेनों के नए ठहराव दे दिए हैं। हालांकि यह ठहराव अस्थाई तौर पर हैं, जिन्हें प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यानकर उनकी लंबित मांग को पूरा कर दिया है। इसमें जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को नए ठहराव दिए गए हैं।
आठ ट्रेनों को नए ठहराव से यात्रियों को होगी सुविधा
रेलवे ने गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर को 6 अक्टूबर से और गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर 5 अक्टूबर से अंता स्टेशन पर रुकेगी। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का आगमन और प्रस्थान सुबह 6.14-6.15 बजे करेगी। गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से झालावाड़ रोड स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार 4 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस5 अक्टूबर से झालावाड़ रोड स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 12967 चेन्नई सेन्ट्रल-जयपुर 4 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 12968 जयपुर-चेन्नई सेन्ट्रल 7 अक्टूबर से चौमहला स्टेशन पर रुकेगी।