Train Cancelled : जबलपुर-भोपाल रूट पर आज जन शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Train Cancelled : जबलपुर से रानी कमलापति जाने वाली जन शताब्दी समेत कई ट्रेनें आज से रद की गई हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
By Rahul Raikwar
Edited By: Rahul Raikwar
Publish Date: Wed, 23 Aug 2023 09:45:05 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Aug 2023 09:45:05 AM (IST)
ट्रेन का प्रतीकात्मक चित्र।Train Cancelled : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों की परेशानी एक बार सिर्फ बढ़ा दी है । जबलपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को अचानक रद कर दिया है। यह निर्णय ट्रेन रवाना होने के 12 घंटे पहले लिया गया, जिस वजह से कई यात्रियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। बुधवार सुबह जबलपुर से जाने वाली जनशताब्दी, सोमनाथ समेत कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। रेलवे ने इसकी वजह पटरी की मरम्मत करना बताया गया। रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार जोड़ी रेलगाड़ियां रद की हैं।
इंटरलाकिंग के कारण रेलवे ने लिया निर्णय
रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल के इटारसी-भोपाल रेलखण्ड के बीच पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली पश्चिम मध्य रेल से सम्बंधित कुछ गाड़ियों को निरस्त करने एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति - जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 23 से 27 अगस्त 2023 तक रद कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से रेल यात्रियों को आज खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।
ये ट्रेनें भी प्रभावित
- वहीं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को 24 से 28 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- इसके अलावा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग –भोपाल अमरकंटक ट्रेन 23 से 26 अगस्त 2023 तक । गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति - अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त को, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल 27 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर - बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 26 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।