Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। त्यौहार सीजन शुरू हो गया है और जल्द ही नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। इस बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बजाए जो ट्रेनें पहले से चल रहीं हैं उन्हें भी रद कर दिया है। कई के मार्ग बदल दिए गए हैं। रेलवे ने जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से सोमनाथ के बीच चलने वाली ट्रेन का मार्ग बदल दिया है।
दरअसल भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसका असर रूट ट्रेन और रूट पर जाने वाली यात्रियों पर होगा। उन्हें अपनी यात्रा रद करनी होगी।
रेलवे ने जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर जाएगी। वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए जाएगी। इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी। साथ ही बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 17 एवं 24 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी। लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी। सिकंदराबाद-सूबेदार गंज एक्सप्रेस 21 एवं 28 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी-मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक एवं भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी तथा इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।