Jabalpur Crime: नेताजी सुभाष चंद्र बेस मेडिकल अस्पताल में मानवता को रौंदने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां आटो से गिरकर घायल दो स्कूली बच्चियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड में अलसुबह बलात छुट्टी दे दी गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बरगी विधायक संजय यादव ने जब अस्पताल में नाराजगी व्यक्त की, तब कहीं जाकर मेडीकल अस्पताल प्रशासन की आंखें खुलीं और घायल बच्चियों को फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को चरगवां क्षेत्र की चार स्कूली छात्राएं आटो से गिर कर घायल हो गई थीं। इनमेंं से गंभीर रूप से घायल दो बच्चियाें को गहन उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन बच्चियों की शनिवार की अलसुबह कड़कड़ाती ठंड में अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। इन बच्चियों के स्वजन उनको भर्ती रखने के लएि गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उनकी एक न सुनीं और उनकाे बाहर कर दिया। इन बच्चियों को लेकर उनके परिवार वाले मेडीकल परिसर में ही खुले आसमान के नीचे पड़े रहे। इसी बीच इस घटना की जानकारी बरगी क्षेत्र के विधायक संजय यादव को लग गई। फलस्वरूप वो भी मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चियां आदिवासी समाज की रहीं। जिनके स्वजनों के पास संसाधनों का भी अभाव रहा। मेडीकल के डाक्टरों और स्टाफ की इस अमानवीय हरकत से नाराज विधायक यादव ने कलेक्टर सौरभ सुमन को फोन लगाया और उनको इस घटना से अवगत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल मेडीकल के अधीक्षक को फोन कर बच्चियों को भर्ती करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद मेडीकल के आला अफसर खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल छात्राओं को फिर से उपचार के लिए मेडीकल में भर्ती कराया।
वर्जन-
मेडिकल कालेज के स्टाफ ने घायल आदिवासी बच्चियों को सुबह छह बजे जबरन छुट्टी दे दी। जिसकी वजह से बच्चियों के परिवार वाले उनको लेकर खुले आसमान के नीचे पड़े रहे। कलेक्टर को फोन किया, इसके बाद घायल बच्चियों को पुन: अस्पताल मेें भर्ती किया गया। यह घटना बहुत अमानवीय है, जिसकी शिकायत मानव आयोग को भी की जाएगी। -संजय यादव, विधायक बरगी