जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी से आधुनिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद
रेल यात्रियों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के साथ यहां का और बेहतर स्वरूप देखने मिल सकता है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 10 Jan 2021 11:45:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Jan 2021 11:45:14 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल यात्रियों को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के साथ यहां का और बेहतर स्वरूप देखने मिल सकता है। इस काम में हो रही देरी के चलते 2020 दिसंबर में होने वाला काम 26 जनवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस दिन पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेश सिंह सुविधाजनक स्टेशन का शुभारंभ कर सकते हैं। रीडवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिए विकसित करते हुए आधुनिक वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम से लेकर व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
जबलपुर रेल मंडल इस काम में हो रही देरी के बिंदुओं को ढूंढ कर उन्हें तत्काल पूरा करने में जुट गया है, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 के बाहर की पार्किंग 26 जनवरी तक सुधारने की उम्मीद नहीं है। अभी यहां की सड़क तक नहीं बनी है और न ही सुलभ कांप्लेक्स।
यहां पर आधुनिक मेट्रो बस स्टॉप से लेकर सड़क की सुविधा तक का काम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, लेकिन इस काम की समय सीमा पहले ही 6 महीने निकल चुकी है। पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने पहले ही चेता दिया है कि 26 जनवरी को जीएम यदि यहां चल रही डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे तो उससे पहले अधूरे काम पूरे हो जाए , लेकिन काम की हालत ऐसी है कि पार्किंग तो दूर प्लेटफार्म नंबर 6 के प्रवेश द्वार को बनाने का काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जबलपुर मंडल के इंजीनियर विभाग ने यह काम पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है ।