MP Weather Update: जबलपुर में कमजोर पड़ा मानसून, बढ़ी उमस और तापमान में उछाल
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून का पकड़ ठीला पड़ता जा रहा है।जबलपुर(Jabalpur Weather) भी उन्हीं जिलों में शामिल है जहां मानसून के तेवर ठीले हो गए हैं। हालांकि, बारिश न होने(Jabalpur Weather Forecast) के चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है।
Publish Date: Sun, 20 Jul 2025 08:07:09 AM (IST)
Updated Date: Sun, 20 Jul 2025 08:07:09 AM (IST)
जबलपुर में कमजोर पड़े मानसून के तेवर (फाइल फोटो)HighLights
- दो दिनों से जबलपुर में मौसम का मिजाज बदला बदला रहा।
- जिले में शनिवार को मौसम लगभग साफ रहा और धूप निकली।
- बारिश न होने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है और मानसून के तेवर कमजोर पड़ गए हैं। शनिवार को भी दिनभर मौसम लगभग साफ रहा। करीब दो सप्ताह बाद अच्छी खासी धूप निकली और बादलों को हटाकर सूरज चमकता रहा। धूप और बादल की रस्साकशी के बीच दिन का तापमान पांच डिग्री उछलकर 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे वातावरण में उमस भरी गर्मी महसूस की गई और लोगों को पसीना छूटता रहा।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। इस दौरान बादल छाए रहेंगे, धूप भी निकलेगी और उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। हालांकि बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश(Rain Update Jabalpur) भी हो सकती है।
वर्तमान में एक मानसून ट्रफ डिप्रेशन केंद्र से होकर उत्तर-पूर्व राजस्थान के आसपास और पूर्व-दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कमजोर पड़कर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित हो गई है। इन मौसमीय गतिविधियों के कारण अगले चार से पांच दिनों तक मौसम मिला-जुला बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 25 जुलाई से एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां सक्रिय होंगी(Jabalpur Weather Forecast) और अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। फिलहाल जबलपुर में इस मानसून सीजन में अब तक 630.5 मिमी (लगभग 24.8 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
तापमान में आया उछाल
बारिश कराने वाली प्रणालियों के कमजोर पड़ते ही वर्षा का सिलसिला थम गया है। धूप निकलने से वातावरण में उमस भरी गर्मी महसूस की गई। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।