नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Industry Conclave)। एमपी के जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के आयोजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन में आने के लिए दो समय तय किए गए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि देश-विदेश से आने वाले इंवेस्टरों में यूके, टाइवान, मलेशिया, फिजि, कोस्टारिका के भी मौजूद रहेंगे, जो माइनिंग और एग्रो सेक्टर में इंवेस्ट कर सकते हैं।
कलेक्टर बोले-पहले आयोजन के शुभारंभ अवसर पर शिरक्त करने वाले इंवेस्टर हैं, उन्हें सुबह साढ़े नौ बजे बुलाया गया है। और दूसरे इंवेस्टर को दोपहर साढ़े 12 बजे आमंित्रत किया गया है। ये वे हैं, जो वन टू वन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अभी तक इस इंवेस्टर मीट में 3570 इंवेस्टर ने पंजीयन कराया है, जिसमें मध्यप्रदेश के 3370 के इंवेस्टर हैं और राजस्थान से 35, यूपी से 34, बिहार से चार, छत्तीसगढ़ से सात, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 73, गुजरात से 37, हरियाणा से 9, दिल्ली से 35 इंवेस्टर आएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से संस्कारधानी-जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव यानि आरआईसी में वैधनाथ समूह,आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ और दावत समूह जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह भाग लेंगे।
ताईवान, मलेशिया, यूके, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। एमपीआइडीसी के ईडी सुविध शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री वर्चुअली के जरिए 60 से अधिक इकाईयों का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ आमने-सामने चर्चा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि में एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
क्षेत्र की संभावनाओं पर केंद्रित पांच क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्र-संस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान तथा पर्यटन शामिल है। उद्योग संघों, स्टार्टअप्स और रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ गोलमेज चर्चा भी होगी। सम्मेलन में 300 से अधिक क्रेता-विक्रेता के साथ बैठक होगी और इस दौरान मुख्यमंत्री खुद वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
निवेशकों को महाकौशल का अनुभव प्रदान करने के लिए जबलपुर एक्सपो और रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र की संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा।