Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। लगातार हो रही तेज बरसात की वजह से जबलपुर- इटारसी रेलखंड के नरसिंहपुर से करेली के बीच बालू रेवा नदी से लगे रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई। घटना लगभग बुधवार सुबह पांच बजे की बजाई जा रही है। रेलवे को इसकी खबर सुबह लगभग सात बजे लगी। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इटारसी और जबलपुर से आने वाली ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया। इस ट्रैक पर डबल लाइन है। इटारसी से जबलपुर आने वाले ट्रैक के पास की मिट्टी बही, लेकिन जबलपुर से इटारसी जाने वाले ट्रैक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।
मौके पर जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग, संरक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे, मौके तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग न होने की वजह से अधिकारियों को रेलवे ट्रैक के रास्ते ही यहां तक पहुंचा पड़ा। तत्काल रेलवे ने आसपास के रेल मंडल से मदद मांगी। इसके बाद मटेरियल पहुंचानी वाली लगभग 10 से 12 ट्रेनों की मदद से मौके पर मटेरियल पहुंचाया गया। इंजीनियरिंग विभाग ने डेढ़ सौ मजदूरों को ट्रेन की मदद से यहां पहुंचाया। इसे बाद सुबह लगभग 11 बजे काम शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक जारी रहा।
रानी कमलापति स्टेशन से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12287 को गाडरवारा, प्रयागराज छिवकी से चलकर इटारसी जाने वाली गाड़ी संख्या 11274 को मदन महल रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12322 हावड़ा मेल, गाड़ी संख्या 11249 पुणे से दानापुर, गाड़ी संख्या 11061 कुर्ला जय नगर, गाड़ी संख्या 20903 एर्नाकुलम बनारस, गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट को इटारसी से डायवर्ट कर भोपाल, बीना, सागर होकर कटनी चलाया गया। इधर गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आशिंक निरस्त की गई। यह गाड़ी जबलपुर- इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रही। गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट गई। यह गाड़ी इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त की गई।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 11463 वेरावल - जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पहले पिपरिया में शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में इस निर्णय को वापस लिया गया और इस ट्रेन को जबलपुर तक लाया गया। इधर कई गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया गया। गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है। 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की गई है। 22188 अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलाई जाएगी।