नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाराज़ युवती ने अपने दोस्त की शादी की खबर सुनते ही उसके फ्लैट में घुसकर आग लगा दी। घटना बाबा नगर आवास योजना की है, जहां तीसरी मंजिल पर विजय सोनी नाम का युवक रहता है।
बताया जा रहा है कि विजय की दोस्ती रांझी निवासी नेहा ठाकुर से थी। जब नेहा को पता चला कि विजय की शादी गुरुवार को हनुमानताल स्थित मंदिर में हो रही है, तो वह अपना आपा खो बैठी। बिना कुछ सोचे-समझे वह सीधे विजय के घर पहुंच गई।
जब नेहा को घर में कोई नहीं मिला, तो उसने विजय के फ्लैट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गई। गुस्से में उसने घर के सामान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। तभी उसकी नजर घर में रखे मिट्टी के तेल के डिब्बे पर पड़ी। बिना देर किए उसने मिट्टी का तेल पूरे घर में उड़ेला और फिर आग लगा दी।
जैसे ही घर से धुआं उठने लगा, पड़ोसियों ने तुरंत विजय के पिता प्रकाश सोनी को फोन किया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। दमकल की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का काफी सामान जलकर राख हो चुका था।
मामले की सूचना पर आधारताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आरोपी नेहा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि विजय और नेहा के बीच सिर्फ दोस्ती थी या फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे।
पुलिस के मुताबिक यह मामला केवल आगजनी का नहीं बल्कि एकतरफा प्रेम, धोखा और भावनात्मक असंतुलन से भी जुड़ा हो सकता है। दोनों के मोबाइल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया मैसेज और पहले के संबंधों को भी खंगाला जा रहा है।