जबलपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम मध्य रेलवे ने बुधवार से बीना-कोटा-बीना के बीच नई स्पेशल मेमू ट्रेन प्रारंभ करने का निर्णय किया है। इस अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होगा। बीना-कोटा (06634) मेमू बीना स्टेशन से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का कोटा आगमन मध्य रात्रि 12:50 बजे होगा।
कोटा-बीना (06633) मेमू कोटा से शाम 15:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10:40 बजे बीना पहुंचेगी। मेमू ट्रेन का दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया
पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड , छजावां , बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशन पर ठहराव होगा। मेमू में छह ट्रेलिंग कोच एवं दो मोटर कोच सहित कुल आठ कोच रहेंगे।